Road Accident in Ballia : बाइक के बाद ऑटो से टकराई बेकाबू कार, युवक की मौत ; सात घायलों में एक गंभीर
Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित सेंट्रल बैंक चिलकहर की शाखा के पास शुक्रवार को रफ्तार का कहर दिखा। बाइक को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार कार यात्रियों से भरी टेम्पो से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं, टेम्पो सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। चीख-पुकार सुन पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर।
तेज रफ्तार एक्सयूवी कार बलिया से रसड़ा की तरफ जा रही थी। चिलकहर चट्टी से पहले ही बाइक सवार को जोरदार धक्का मारने के बाद बेकाबू कार टेम्पो में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी निवासी मोनू (26) पुत्र रामेश्वर चौरसिया तथा गोलू सिंह (25) पुत्र सत्य प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, ऑटो सवार विनोद कुमार (43) पुत्र गिरजा प्रसाद, गांव डेहरी, सरिता देवी (35) पत्नी राजकुमार गांव संदेश, सुशीला (50) पत्नी बच्चे लाल गांव माधवपुर, पुष्पा देवी (50) गांव रेखहां, सच्चिदानंद (50) पुत्र स्व. शिवशंकर गांव अउंदी, हीरा यादव (60) गांव रेखहां गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलकहर पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने आठ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से गोलू सिंह व मोनू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन मोनू की रास्ते में ही मौत हो गई। गोलू की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments