बलिया में Road Accident : टेम्पो के उड़े परखच्चे, चालक की दर्दनाक मौत
ल
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे से टेंपू चालक 30 वर्षीय राजू उर्फ लड्डून (निवासी : फतेहपुर ताल रामपुर मऊ) की मौत हो गई। वहीं, याकूब अहमद पुत्र सफीक (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी सीयर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बेल्थरारोड से टेंपो चालक याकूब के साथ अपने घर रामपुर मऊ जा रहा था। बेल्थरारोड- मधुबन राजमार्ग पर तेंदुआ गांव के सामने सामान ढोने वाली सफेद रंग की मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये और चालक उसी में फंस गया। चालक के बॉडी को अगले हिस्से को काटकर बाहर निकालना पड़ा। सूचना मिलते ही मौके पर उभांव थाना पुलिस भी पहुंच गई। वहीं, दुर्घटना के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments