Road Accident in Ballia : खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत ; दूसरे का चल रहा इलाज
On
हल्दी, बलिया : एनएच 31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र की बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया।
बुधवार की रात हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर निवासी संतोष राम (28) पुत्र स्व. गोसाई राम तथा संतोष राम (26) पुत्र अर्जुन राम किसी काम से हल्दी की तरफ बाइक से जा रहे थे। बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉली से उनकी असंतुलित काइक टकरा गयी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टरो ने संतोष राम पुत्र स्व. गोसाई राम को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैै।
बिजली विभाग में प्राईवेट लाइनमैन का काम करता था संतोष
बता दे कि मृतक संतोष राम के पिता की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। मृतक दो बहन तथा दो भाई था। एक बहन की शादी हो गई है।मृतक संतोष बिजली विभाग में प्राईवेट लाइनमैन का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मृत्यु के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी बड़े भाई अनिल पर आ गई है।
एके भारद्वाज
Tags: Ballia News in Hindi Road Accident in Ballia Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News Bike collides with parked tractor-trolley youth dies ongoing treatment of another
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
13 Dec 2024 22:36:09
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
Comments