बलिया में भाषण प्रतियोगिता : सबसे सुन्दर रही रानी यादव की स्पीच, दूसरे स्थान पर नितिका सिंह
Ballia News : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें दुबहर ब्लाक की रानी यादव न सिर्फ अव्वल रही, बल्कि राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए अपना स्थान भी सुरक्षित कर ली। वहीं, दूसरे स्थान पर बेरुआरबारी ब्लाक की नितिका सिंह व तीसरे स्थान पर दुबहर ब्लाक की जागृति गुप्ता रही। निर्णायक मंडल में डॉ गणेश पाठक, डॉक्टर ओम प्रकाश पाठक तथा राहुल यादव शामिल रहे।
विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के लोकपाल डॉक्टर गणेश पाठक ने प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। डॉक्टर गणेश पाठक ने कहा कि जीवन में युवाओं को सकारात्मक तरीके से अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस मौके पर गुप्तेश्वर प्रसाद,ओंकार सिंह, गौरव राय, इंद्र मणि, बृजेश यादव राधेश्याम आदि लोग मौजूद रहे। आभार व्यक्त नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार नवीन सिंह व संचालन नितेश पाठक ने किया।
Comments