JNCU BALLIA के कुलपति बने प्रो. डॉ संजीत कुमार गुप्त
JNCU Ballia News : कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के नए कुलपति (Vice Chancellor of jncu Ballia) के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के समन्वयक व वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार गुप्त (Prof. Dr. Sanjeet Kumar Gupta) को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडेय का कार्यकाल 25 मार्च 2023 को ही समाप्त हो गया था, लेकिन नए कुलपति की नियुक्ति न होने से प्रोफेसर पाण्डेय लगातार अपनी सेवाएं दे रही थीं।
बेशक प्रोफेसर कल्पलता पांडेय का कार्यकाल अब आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया, लेकिन एक उत्तम प्रशासक, मातृत्व स्नेह, सकारात्मकता एवं दूरदर्शिता की प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। आप के कुशल मार्गदर्शन और सानिध्य में विवि ने जमकर ख्याति बटोरी। उम्मीद है नए कुलपति प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार गुप्त के मार्गदर्शन में भी जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया प्रगति के पथ पर ऐसे ही अग्रसर रहेगा।
अजीत कुमार पाठक
Comments