बलिया बीएसए कार्यालय पर 14 दिसम्बर को धरना देगा प्राथमिक शिक्षक संघ, जिलाध्यक्ष ने की यह अपील
Ballia News : एक दिन की वेतन कटौती को बहाल कराने समेत शिक्षकों की अन्य लम्बित मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ 14 दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देगा। इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने दी है।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निदान करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक दिया गया था। पत्रक के जरिये यह बताया गया था कि 13 दिसम्बर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो प्राथमिक शिक्षक संघ 14 दिसम्बर को धरना देकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेगा। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लाकों के अध्यक्ष एवं मंत्री से कहा है कि अपने ब्लाक से अपनी कार्यसमिति सहित 25 शिक्षकों के साथ 14 दिसम्बर को 10 बजे से बीएसए कार्यालय पर होने वाले धरना में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। यह भी स्मरण रहे कि हनुमानगंज, दुबहर और गड़वार के अध्यक्ष व मंत्री अपने ब्लाक के शिक्षकों की संख्या दोगुनी प्रतिभाग कर धरना को मजबूती प्रदान करेंगे।
बेलहरी के प्रतिनिधि भी शहर से बेलहरी जाने वाले शिक्षकों को यहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में 10 बजे बुला लेंगे। यह संख्या 25 के अतिरिक्त होगी। जिलाध्यक्ष ने अध्यक्ष व मंत्री से कहा है कि निर्वाचनोपरान्त यह पहला धरना है, इसे गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित संख्या में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिला मंत्री राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, जिला संयुक्तमंत्री वीरेन्द्र प्रताप यादव, उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह व सुनील सिंह मौजूद रहे।
Comments