बलिया में मंगलवार को चढ़ा कोरोना सेंसेक्स, शतक के करीब पहुंची संख्या

बलिया में मंगलवार को चढ़ा कोरोना सेंसेक्स, शतक के करीब पहुंची संख्या


बलिया। मंगलवार को 08 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या शतक के करीब पहुंच गई है। जिले में संक्रमितों  की संख्या अब 98 हो गई है। हालांकि 61 स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।

नये पॉजिटिव केस

सीयर ब्लाक में चार
रेवती ब्लाक में एक
बेलहरी ब्लाक में एक
गड़वार ब्लाक में एक
मुरली छपरा ब्लाक में एक

Post Comments

Comments