यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर कटान का खतरा !

यूपी-बिहार को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु पर कटान का खतरा !


बैरिया, बलिया। उप्र व बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला जय प्रभा सेतु के उत्तरी हिस्से पर बाढ़ से पहले ही कटान का खतरा मंडराने लगा है। समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सेतु के पाया नम्बर-एक कभी भी नदी का निवाला बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि सरयू नदी में पानी बढ़ने के साथ ही किनारे कटान भी शुरू हो गया है। कटान बिहार की सीमा में स्थित पाया नम्बर एक के काफी नजदीक पहुंच चुका है। पाया नम्बर एक की सुरक्षा के लिए किए गए बोल्डर पीचिंग का हिस्सा कटान के मुंहाने पर आ पहुंचा है। इसका प्रमुख कारण यह है कि लगभग पांच सौ मीटर के फासले पर निर्माणाधीन रेलपुल के शेष चार पायों के निर्माण हेतु मिट्टी के बांध से बेरिकेटिंग की गई है, ताकि नदी की धारा को टर्न किया जा सके।

हालांकि लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष रेलपुल के पायों का निर्माण अधर में ही लटक कर रह गया है। उधर सरयू नदी में उफान शुरू होते ही रेल पुल के बेरिकेटिंग का बांध टूटना व जल में विलीन होना शुरु हो गया है। उस स्थिति में नदी की तेज धारा का प्रवाह कटान को और अधिक प्रबल बना सकता है। इसका सीधा प्रभाव जयप्रभा सेतु पर पड़ सकता है। आसपास के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष सरयू का कटान रेल पुल के समीप था, पर इस बार कटान का खतरा जयप्रभा सेतु पर मंडरा रहा है।

शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video