'ऑपरेशन कायाकल्प' पर बलिया डीएम का विशेष जोर, मातहतों को दिए निर्देश

'ऑपरेशन कायाकल्प' पर बलिया डीएम का विशेष जोर, मातहतों को दिए निर्देश


बलिया। सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए चल रहे ऑपरेशन कायाकल्प पर जिलाधिकारी एसपी शाही का विशेष जोर है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प से जुड़े अधिकारियों को इसके तहत स्कूलों में होने वाले कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में खंड शिक्षाधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप यदि खराब है तो मरम्मत करें या रिबोर करने लायक है तो रिबोर कराकर उसमे सबमर्सिबल पम्प लगाकर रनिंग वाटर की व्यवस्था शौचालय, यूरिनल, ओवर हेड टैंक, हैंड वाशिंग, किचेन आदि में तत्काल करायी जाय। 

साथ ही बिजली की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए निर्देश दिए गए। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम प्रधानों, सहायक विकास अधिकारियों भव ग्राम सचिव से सम्पर्क करके विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करा लें। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में कम्पोजिट ग्रांट के अंतर्गत उपलब्ध धनराशि से रंगाई, पुताई, श्यामपट्ट, बिजली वायरिंग, टूटे दरवाजे की मरम्मत कराने की व्यवस्था करें। 

खंड शिक्षाधिकारियों से यह भी कहा गया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को सहायक विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि किन विद्यालयों में कायाकल्प के तहत प्रथम वरीयता में कार्य कराया जाना है। जो कार्य नहीं हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान देकर उन्हें पूर्ण कराएं। जिन विद्यालयों में कार्य प्रारंभ नहीं है, वहां एक माह में कार्य पूरा होना चाहिए। साथ ही जहां कार्य शुरू है, वहां एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक तहसील के जिन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य हो चुका है, उनके प्रधानाध्यापक, संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव की सूची उपलब्ध कराएं। ताकि अगली बैठक में उन्हें पुरस्कृत किया का सके। इस अवसर पर सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीएसए शिवनारायण सिंह, जिला समन्वयक निर्माण सत्येंद्र राय व सभी खंड शिक्षाधिकारी आदि थे।

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन