SP, CDO, DIOS और BSA समेत इन अधिकारियों से DM ने कही ये बात
On
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने सभी विभागों और उससे संबंधित संस्थाओं के प्रत्येक स्तर के कार्यालयों में हेल्पडेस्क सक्रिय करने के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है। साथ ही 6 जुलाई तक इसके अनुपालन की सूचना भी मांगी है। उन्होंने एसपी, सीडीओ, सीएमओ, डीएफओ, एडीएम, सभी एसडीएम, सभी बीडीओ, डीआईओएस, बीएसए, सभी ईओ समेत जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के हेल्पडेस्क पर एक कर्मचारी की दो सप्ताह के लिए तैनाती की जाए।
उसके बाद दूसरे कर्मी को वहां तैनात किया जाए। ध्यान रहे कि हेल्प डेस्क पर तैनात किए गए कर्मचारी को कोविड-19 के सम्बन्ध में सामान्य जानकारी जरूर रहे। वह कर्मी नियमित रूप से मास्क एवं ग्लब्स पहना रहे। आगंतुकों से सम्पर्क करते समय कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखे। इसके माध्यम से सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा इसका सक्रिय उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी साफ किया है कि किसी भी कार्यालय परिसर में तंबाकू का प्रयोग एकदम नहीं होना चाहिए। अगर कोई कर्मचारी खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश से पीड़ित है तो वे ड्यूटी पर नहीं आएं। इसकी सूचना दें कोविड-19 हेल्प डेस्क के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी या गले में खराश से पीड़ित व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग के राज्य टोल फ्री नंबर 18001805145 या जनपद के कंट्रोल रूम को दिया जाए।
हेल्पडेस्क पर ये सामान रखना होगा जरूरी
डीएम ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध रहना चाहिए। लक्षणात्मक लोगों के ऑक्सीजन सैचुरेशन की जांच पल्स ऑक्सीमीटर से की जाएगी। इसके लिए भी संबंधित कर्मी को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसकी रीडिंग 94 प्रतिशत से कम आने पर प्रकरण सीएमओ या सीएमएस को रेफर किया जाएगा। हर जांच के बाद पल्स ऑक्सीमीटर को हाइड्रोजन पैराक्साइड से संक्रमणमुक्त किया जाएगा।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments