बलिया : चेयरमैन प्रतिनिधि के समर्थकों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, भाजपा विधायक के पुत्र और भतीजा समेत 09 पर केस
On
बैरिया, बलिया। बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि निहित स्वार्थ पूर्ति नहीं होने पर बार-बार मुझे फर्जी मुकदमे में फंसवा रहे हैं। इससे मैं हमेशा मानसिक व शारिरिक रूप से तनाव में रह रहा हूं। मेरा कई बार जांच भी कराया गया। मैं कहीं नहीं फंसा तो मेरे ऊपर फर्जी मुकदमे होने लगे। यहां की पुलिस विधायक सुरेंद्र सिंह के हर नाजायज निर्देशों को जायज समझ कर मुझे प्रताड़ित कर रही है, जो उचित नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। बैरिया थाने के निकट मेन रोड को जाम कर बैठे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि मुझे परेशान करके झुकाने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु मैं टूट जाऊंगा झुकूंगा नहीं। मांग किया कि बैरिया कोतवाल व चौकी इंचार्ज का तुरंत स्थानांतरण होना चाहिए।
गौरतलब हो कि राशन की दुकान को लेकर बैरिया तहसील में हुई मारपीट में नौ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज हुआ था। जिसमें शिवकुमार वर्मा मंटन का भी नाम शामिल है। वही, दूसरे पक्ष से विधायक के पुत्र, भतीजा सहित 11 लोगों पर एफआईआर कराने की तहरीर दी गई थी। पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं करने से नाराज समर्थकों के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि बुधवार को थाना का घेराव करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। सभी लोग मुख्य सड़क को जाम कर सड़क पर अर्धनग्न होकर बैठ गए थे। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार ने चौकी इंचार्ज को हटाने का आश्वासन दिया। कहा कि मेरे पास एसएचओ को हटाने का अधिकार नहीं है। इसके बाद सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अनुज पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने मौके से पुलिस अधीक्षक से बात की। आश्वासन मिला कि 24 घंटे के अंदर कोतवाल को हटा दिया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर सीओ अशोक कुमार सिंह, बैरिया कोतवाल संजय त्रिपाठी, दोकटी अमित सिंह, रेवती शैलेश सिंह सहित बैरिया सर्किल के सभी थानों के एसएचओ व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। वही, अनिरुद्ध यादव, बैरिया के पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ शामू उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह बड़क, अशोक यादव, संतोष पासवान, बजरंगी सिंह, देश दीपक सिंह, प्रकाश मौर्य आदि शामिल थे।
विधायक के पुत्र व भतीजा समेत 11 पर मुकदमा
बैरिया थाने पर बुधवार को धरना -प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के पुत्र विद्याभूषण सिंह, भतीजा चंद्रभूषण सिंह के अलावा अजय सिंह, राहुल सिंह, राम प्रकाश यादव बंड, मंजीत सिंह व सुनील सिंह (निवासी बैरिया) तथा जयप्रकाश मिश्र (निवासी माधो मिश्र के टोला), शमशेर बहादुर सिंह (मिश्र के मठिया) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बैरिया निवासी अनिल कुमार राठौर ने दो दिन पूर्व अपने साथ मारपीट करने व जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर बैरिया थाने में दिया था।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments