बलिया : ये है सोमवार की कोरोना बुलेटिन, 130 की रिपोर्ट आई निगेटिव

बलिया : ये है सोमवार की कोरोना बुलेटिन, 130 की रिपोर्ट आई निगेटिव


बलिया। स्थास्थ्य विभाग ने सोमवार की कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक सोमवार को 130 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वही, दो लोग डिस्चार्ज हुए। अब जिले में एक्टिव में केस सिर्फ 29 ही है, जबकि 61 स्वस्थ्य हो चुके है। यह भी बता दें कि अब तक 3766 लोगों की सैंपलिंग हुई है, जिसमे 166 की रिपोर्ट आनी बाकी है। 

Post Comments

Comments