बड़ी खबर : रेलवे कोच में चल रहा 123 कोरोना मरीजों का उपचार

बड़ी खबर : रेलवे कोच में चल रहा 123 कोरोना मरीजों का उपचार


वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का मऊ जं. रेलवे स्टेशन  देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है, जहां पर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेन्टर के रूप में परिवर्तित कोच में कोरोना संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा है। 06 जुलाई तक इस कोविड केयर सेन्टर में 188 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया, जिनमें में 65 संदिग्ध व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में 123 मरीजों को यहां रखा गया है, जिनमें 27 कन्फर्म एवं 96 संदिग्ध केस हैं।

सोमवार को मऊ जं रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित कोचों की व्यवस्थाओं का संज्ञान लेने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं राज्य सरकार की मेडिकल टीम ने व्यापक निरीक्षण किया। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कोविड केयर कोचों की साफ-सफाई, डीसइन्फेक्शन, सेनेटाईजेशन, पानी की आपूर्ति, बिजली की आपूर्ति, स्टेशन से आइसोलेशन, प्रवेश एवं निकास मार्गों का निरीक्षण किया।

कोविड-19 से निपटने के लिये पूर्वोत्तर रेलवे पर  आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कुल 217 कोचों को समय से पूर्व ही कोविड केयर सेन्टर के रूप में परिवर्तित कर चिकित्सकीय उपयोग हेतु राज्य सरकार को सौंपा जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे पर सेवित कुल 07 स्टेशनों- वाराणसी सिटी, मंडुवाडीह, बलिया, मऊ, गाजीपुर सिटी, आजमगढ़,  भटनी पर कोविड केयर सेंटर कोच लगाया गया है। प्रत्येक रेक में 12 कोच लगाये गये है। इनमें चिकित्सकों हेतु एक एसी कोच, परिचारकों एवं मेडिकल सामग्रियों हेतु एक कोच एवं मरीजों के लिए केबिन युक्त 08 कोच समेत एक एसएलआर कोच प्रयुक्त है।

           

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या