बलिया में मिले सात संक्रमितों में दो शहर के, हॉटस्पाट बना यह मार्केट

बलिया में मिले सात संक्रमितों में दो शहर के, हॉटस्पाट बना यह मार्केट


बलिया। सोमवार को मिले सात कोरोना पॉजिटिव में चार शहर से सटे उमरगंज के है, जबकि दो नवरंग मार्केट (इंदू मार्केट के पीछे) और एक केस नगरा थाना क्षेत्र का है। प्रशासन द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के मुहल्ले/गांव को 100 मीटर की एरिया में सील कर दिया गया है। वही, संक्रमितों को एल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नवरंग मार्केट के दोनों संक्रमित जिला चिकित्सालय के एक कर्मचारी के घर के बताए जा रहे है। 

Post Comments

Comments