शिक्षामित्र बृजेश सिंह की मौत, फैंस बोले- तुम जैसे गए ऐसे जाता नहीं कोई

शिक्षामित्र बृजेश सिंह की मौत, फैंस बोले- तुम जैसे गए ऐसे जाता नहीं कोई


बलिया। रहने को सदा यहां आता नहीं कोई, मगर तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई...। कहते है जिनका जन्म हुआ है, उसका अंत भी है। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना सामने आ जाती है कि दिल खुद-ब-खुद सिसकने लगता है और ऐसा ही दृश्य शिक्षामित्र बृजेश सिंह के दरवाजे पर दिखा। मिलनसार व व्यवहार कुशल  बृजेश की अचानक मौत की सूचना पर सैकड़ों शिक्षक और शिक्षामित्र पहुंचे थे। वहां, शायद ही कोई ऐसा हों, जिसके आंखों का कोर न भींगा हों। सभी की जुबां खामोश थी और दिल में अपने साथी का यूं साथ छोड़ने की कसक। 

शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के प्राथमिक विद्यालय डुमरी पर तैनात शिक्षामित्र बृजेश सिंह (35) का शनिवार की सुबह अचानक निधन हो गया। परिजनों के अनुसार भोर में अचानक तबीयत खराब हुई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज हुआ है। बेहतर इलाज के लिए परिजन फातिमा (मऊ) ले गये, जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। बृजेश की मौत से उनके परिवार पर दु:खों पहाड़ टूट पड़ा है। एकलौते पुत्र के निधन से पिता लल्लन सिंह की स्थिति पागलों जैसी हो गई है। बृजेश के दो पुत्रों नौ वर्षीय तरुण व चार वर्षीय वीकू हैं। इनमें मासूम वीकू यह नहीं समझ पा रहा था कि परिवार के लोग क्यों रो रहे हैं। वह बार-बार पिता के शव के पास जाकर खड़ा हो जा रहा था। बृजेश की दादी, मां पत्नी और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सभी बृजेश के शव को पकड़कर बिलख रहे थे। उनके करूण-क्रंदन और चीत्कार से वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भींग चुकी थी। 
बृजेश की निधन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, महामंत्री राजन कनौजिया, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला प्रभारी पंकज सिंह, विनय दूबे, भरत यादव, शशिभान सिंह,शशिकान्त चौबे, अमित मिश्र, सत्येन्द्र मौर्य, ललित मोहन सिंह, दिलीप कुमार, वसीम अहमद, राजेश प्रजापति, अमृत सिंह, राजेश दूबे, विकेश सिंह,  सुनील दूबे, विनय सिंह, लालजी वर्मा, डिम्पल सिंह आदि ने शोक जताया।

Post Comments

Comments

Latest News

14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल 14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
मेष मेष राशि वालों का मन अशांत रहेगा। आत्मविश्वास में कमी रहेगी। धैर्यशीलता बनाए रखें। कारोबार में वृद्धि । किसी...
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष