रंग लाई पहल: सांसद ने दिया स्नान मार्ग बनवाने का आश्वासन
On



बलिया । गंगाभक्त रामदल सेवा संस्थान द्वारा बाबा किनारामजी मार्ग स्थित गंगा मन्दिर परिसर में मंगलवार को गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर संध्या भजन तथा गंगा स्नान हेतु आने वाले श्र(ालुओं के लिये विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। इसके पूर्व गंगाभक्त रामदल सेवा संस्थान के सदस्यांे द्वारा गंगा घाट की साफ-सफाई व नगर महावीर घाट से गंगा मन्दिर मार्ग घाट तक साफ-सफाई किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी रहे। गंगा भक्त रामदल के सदस्यों ने गंगा भक्तों की मौजूदगी में अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद श्री मस्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि महावीरघाट शहर से लेकर गंगा मन्दिर तक पक्का मार्ग बनवाने हेतु अतिशीघ्र बनाया जायेगा। इसके लिए उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष को कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही आश्वस्त किया कि मार्ग निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। गंगाभक्त रामदल द्वारा इसके उपरान्त गंगा दशहरा पर बुधवार को प्रातः 5ः00 बजे से गंगा स्नानार्थियों के आने तक निःशुल्क शरबत पिलाने की व्यवस्था की गयी।
साथ ही स्नानर्थियों से अपील किया गया कि माँ गंगा को निर्मल व पर्यावरण शु( बनाने के लिए कुड़ा-करकट व कचरा, पूजा अवशेष नदी में प्रवाहित नहीं करें, उसको उचित स्थान पर विसर्जित करें। कार्यक्रम में अम्बिका यादव, लक्ष्मण सिंह, गुड्डू, अनिल, भरत, मोहन, नागेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, महराज, रमेश, विनोद, मदन, गुरूजी, सोनाचन्द्र, सोना देवी, मोती चौरसिया समस्त गंगाभक्त रामदल सेवा संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन संयुक्त रूप से अजीत कुमार दूबे एवं निर्मल कुमार उपाध्याय ने किया। तत्पश्चात् संस्थान के महामंत्री परशुराम जी द्वारा सांसद को अंग वस्त्रों से सम्मानित किया गया।
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
29 Oct 2025 10:26:29
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 निरीक्षक, 9 उपनिरीक्षकों समेत 16 पुलिस कर्मियों के...





Comments