टीडी कालेज में छात्रसंघ सम्मेलन : BJP सांसद और राज्यमंत्री ने कही ये बात

टीडी कालेज में छात्रसंघ सम्मेलन : BJP सांसद और राज्यमंत्री ने कही ये बात


बलिया। टीडी कालेज में आयोजित 'वर्तमान परिवेश में छात्र संघ की भूमिका' विषयक छात्रसंघ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि देश को शक्तिशाली बनाने की दिशा में छात्रसंघ की भूमिका अहम है। राजनीति में छात्र आएं अच्छी बात है, लेकिन छात्रों को सेवा समझकर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान सर्वोपरि है। देश में अमन, चैन और भाईचारा बना रहना चाहिए। छात्र जीवन में सीखा जाने वाला कार्य हमेशा याद रहता है।



जेएनयू की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि छात्रसंघ को देश की सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक मजबूती के लिए काम करना चाहिए न कि हल्के प्रचार के लिए। छात्रसंघ की आड़ में जेएनयू में जो हो रहा है, वह कत्तई ठीक नहीं। उन्होंने छात्रसंघ का आह्वान किया कि आप अपने देश को स्वाभिमानी बनाने का संकल्प लें। मजबूत भारत का संकल्प लें और आत्मनिर्भर बनें। 




कोरोना महामारी की वजह से विशिष्ठ अतिथि राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने सम्मेलन को ऑनलाइन सम्बोधित किया। कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने के लिए सभी भारतीयों को महान बनने की जरूरत है। इसमें छात्रसंघ महत्ती भूमिका निभा सकता है। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि लिंगदोह की सिफारिशों को और सख्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में देश का हर छात्र-नौजवान संकल्पित है। गौरी भैया एवं कालेज के अन्य अध्यक्षों की चर्चा करते हुए दीपक ने चिल्लू पांडे को अपना आदर्श बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहु, पूर्व महामंत्री अम्बरीश ओझा, अखिलेश सिंह, हिमांशु सिंह, अलोक भारती, दीपू गुप्ता, यशवंत राय, गुरुमोहन सिंह, अमित कुमार, रितेश सिंह, कमलाकांत सिंह इत्यादि ने विचार रखा। इस मौके पर दीपक सिंह, छोला सिंह, सौरभ पांडेय, सिन्दू सिंह, रविप्रकाश राय, यशवंत सिंह, सुमीत सिंह, विकास सिंह, विनीत सिंह, शिवम इत्यादि छात्र मौजूद रहे। संचालन पूर्व अध्यक्ष अरूण सिंह ने किया। 



अध्यक्ष ने वितरित किया मास्क

छात्रसंघ सम्मेलन में पहुंचे सांसद ने छात्र-छात्राओं के लिए आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी ने किया। साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने मास्क वितरित किया। 














Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video