बलिया : कांग्रेसियों ने ऐसे फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला
On
बैरिया, बलिया। एलएसी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर हुए विवाद में चीनी सैनिकों के कायराना हमले में शहीद 20 भारतीय सैनिकों को कांग्रेस ने शनिवार को कैम्प कार्यालय शिवानन्द सदन बैरिया में श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतला को जूत्ता-चप्पलों से पीटने के बाद सड़क पर लगे गंदे पानी में नहलाया, फिर उसका दहन किया। कांग्रेसियों ने वीर जवान अमर रहे और भारत माता की जय का नारा लगाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने कहा कि चीन की कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी। देश के गौरव के सवाल पर पूरा देश एक है। श्री मिश्र ने कार्यकत्ताओं के साथ बैरिया बजार के दुकानदारो व ग्राहको से चीन निर्मित सामान न बेचने-खरीदने का आग्रह किया। पारसनाथ वर्मा, रामाधार पांडे, जयप्रकश तिवारी, सुनील सिंह पप्पू, रमेश मौर्य, रणजीत पाठक, धर्मनाथ प्रसाद, रामायण पासवान, अजित पासवान, जाकिर, शिवनारायण पांडे, डॉ विश्वकर्मा शर्मा, बच्चा सिंह, विश्राम दुबे, श्री राम दुबे, श्रीनाथ मास्टर, जाकिर हुसैन, जगनू अंसारी व राजेश यादव आदि रहे।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
13 Dec 2024 07:05:46
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
Comments