बलिया में ऐसा एक्सीडेंट... सुनकर दंग रह गये लोग
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान में बोलेरो चलाना सीख रही एक युवती ने बगल के खेत में चारा काट रहे वृद्ध को रौंद दिया। इससे वृद्घ गंभीर रूप से घायल हो गया, फिर उसी गाड़ी से उन्हें पीएचसी मनियर पर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सिंगासन यादव (65) गांव के खेल मैदान के पास स्थित खेत में पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। इस दौरान खेल मैदान बोलेरो चालक एक युवती को गाड़ी चलाना सीखा रहा था। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित हुई गाड़ी ने चारा काट रहे सिंगासन को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक व युवती बोलेरो को छोड़कर मौके से फरार हो गये।
दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने उसी गाड़ी से वृद्ध को पीएचसी पर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद सिंगासन को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने गाड़ी व शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के पुत्र संदीप यादव की तहरीर पर बोलेरो के चालक व युवती के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एसओ रत्नेश कुमार दूबे का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments