जेएनसीयू बलिया : विश्वविद्यालयीय परीक्षा में सुबह की पॉली के समय में आंशिक संशोधन
Ballia News : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया (JNCU BALLIA) के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि भीषण शीतलहर के दृष्टिगत कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के आदेशानुसार विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की प्रातः पाली (08 से 11) की समयावधि में परिवर्तन किया गया है। 18 जनवरी, 2024 से प्रातः पाली की परीक्षाएं अब 08:30 से 11:30 बजे तक सम्पादित करायी जायेंगी।
वहीं, सायं पाली की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय अर्थात् अपरान्ह एक बजे से चार बजे तक ही सम्पादित करायी जायेंगी। उपरोक्तानुक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्राचार्या को निर्देशित किया गया है कि तत्क्रम में अपने महाविद्यालयी छात्र/छात्राओं को संसूचित करते हुए परीक्षा में सम्मिलित कराने का कष्ट करें। ओएमआर आधारित प्रश्नपत्रों की समयावधि 02 घंटे की होगी। (प्रातः 08:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा सायं: 01:00 बजे से 03:00 बजे तक)l
Comments