बलिया में 'लियाफि' के नये पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

बलिया में 'लियाफि' के नये पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

Ballia News : भारतीय जीवन बीमा के अभिकर्ताओं के संगठन लाईफ इंसोरेंस एजेन्ट फोडरेश आफ इंडिया (लियाफि -1964) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण शुक्रवार को स्थानीय कलवार धर्मशाला में सम्पन्न हुआ, जिसमे बलिया, चितबड़ागांव, बांसडीह तथा रानीगंज के पदाधिकारियों ने संयुक्तरूप से पद-गोपनीयता की शपथ लिया ।

कार्यक्रम में लियाफि 1964 संगठन के वाराणसी मण्डल के महामंत्री रमेश गिरी ने मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कर्मयोगी एलआईसी अभिकर्ताओं द्वारा निरंन्तर जनसेवा के कार्य मे संलग्नता होने के बावजूद उन्हें निगम द्वारा वाजिब मेहनताना और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है।

हमारे संगठन ने निरंतर से संघर्ष कर तथा निगम के उच्च प्रबंधन से वार्ता कर अभिकर्ता के हित मे की महत्वपूर्ण सुविधाओं को बहाल कराया है। उन्होंने अभिकर्ताओं को आह्वाहन करते हुए कहा कि संगठन में अभूतपूर्व शक्ति होती है और अपने हक और हिस्से को प्राप्त करने का यही एक माध्यम है। श्री गिरी ने कहा कि पूरे मण्डल में आठ जनपद और 28 एल आईं सी शाखाएँ है और मैंने यह संकल्प लिया है कि नये वर्ष के इसी माह में मैन सभी शाखाओं के दौरा कर अभिकर्ताओं के जमीनी समस्याओं से अवगत होकर उनका निदान कराना है।

यह भी पढ़े बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल

बलिया के इस क्रांतिकारी और तपो भूमि से आज मैं इस अभियान की शुरुआत करते है। कार्यक्रम में रसड़ा शाखा के अध्यक्ष बिरेन्द्र राम ने कहा कि सभी अभिकर्ताओं के एकजुटता से संगठन को शक्ति मिलती है और हमें अपने अधिकारों के लिये सदैव संघर्ष करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़े Ballia News : स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी प्रियांजल

मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बलिया संगठन के निर्वाचन अधिकारी शैलेश सिंह ने बांसडीह शाखा के सुरेन्द्र प्रसाद प्रजापति को अध्यक्ष व विनोद कुमार सिंह को महामंत्री पद पर घोषित करते हुए बलिया सदर शाखा से विनोद कुमार सिंह (अध्यक्ष) रंजीत कुमार सिंह को महामंत्री तथा उमाशंकर गुप्ता को कोषाध्यक्ष, चितबड़ागांव के अध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद तथा रानीगंज के अखिलेश कुमार सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने पद की गरिमा और कर्तव्यों का बोध रखते हुए सदैव अभिकर्ताओं के समस्याओं को निजात दिलाने में ततपरता से कार्य करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से हर्षवर्धन सिंह, शिवकुमार मिश्र, अरविन्द श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे, मेहीलाल गुप्ता तथा सुशील कुमार मिश्र ने अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुऐ नये पदाधिकारियों उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार पाठक व संचालन शैलेश सिंह ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड