बलिया में चाकू से गोदकर छात्र की हत्या, तीन दिन में दूसरी वारदात से मचा हड़कम्प
Ballia News : खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव में घर के बाहर सोये युवक की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिवार के लोग कुछ समझ पाते, हमलावर फरार हो गयी। सूचना मिलते ही एसपी एस. आनंद व एएसपी डीपी तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये। खेजुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक टीडी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था।
करम्मर गांव निवासी बादल पटेल (21) पुत्र हरेराम पटेल के नए मकान का गृह प्रवेश सोमवार को था। जिसमें सभी रिश्तेदार जुटे हुए थे। सामान उसके पट्टीदार के घर पर रखा गया था। मंगलवार की रात बादल अपने पट्टीदार के दरवाजे पर सोया था। कुछ दूरी पर उसकी मां, मौसी और अन्य लोग सोए हुए थे। देर रात पहुंचे बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहुलूहान कर दिया। युवक की चीत्कार सुन परिजन जगे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिजन उसे पीएचसी बेरुआरबारी ले गये, जहां से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दे कि तीन दिन पहले ही चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में गोली मारकर एक युवती की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दिया था।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments