नगर पालिका परिषद बलिया : बोर्ड की बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास

नगर पालिका परिषद बलिया : बोर्ड की बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पास

Ballia News : नगर पालिका परिषद बलिया की बोर्ड बैठक शुक्रवार को नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में हुई। इसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल ने कहा कि हमें शहर को बेहतर बनाना है। बलिया शहर का चातुर्दिक विकास को मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं। 
 
बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि ददरी मेला को राष्ट्रीय/प्रांतीय मेला घोषित कराने के लिए शासन को पत्र भेजा जाय। बायो रेमिडिएशन करने के लिए एनजीटी के निदेर्शानुसार नगर पालिका की जितनी कामर्शियल दुकान व जमीन है, उनसे पिछले तीन वर्षों से रेंट लेने के साथ ही (गुदरी बाजार, चालव मण्डी, इन्दू मार्केट, संजय मार्केट, गोला रोड, गांधी आश्रम) में पीपीपी मॉडल पर निर्माण कार्य करने हेतु कामर्शियल अनुमति लिया जाय। ददरी मेला का पूरा डीपीआर तैयार किया जाय। कार्यालय परिसर के फाल्स सीलिंग मरम्मत कार्य की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। 
 
15वां वित्त का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाय। ददरी मेला के लिए स्थाई जमीन क्रय करने पर विचार कर शासन से धन उपलब्ध कराने पर विचार हो। डोर टू डोर पीपीपी मॉडल पर कूड़ा उठाने पर विचार हो। स्टेशन से चौक मार्ग तक व चौक से गोला भाग पर ठेला-खोमचा को प्रतिबन्धित किया जाय। इसके साथ ही टाउनहाल बापू भवन, स्व-कर प्रणाली, समय-समय पर शासन को भेजे जाने वाले डीपीआर प्रस्ताव, महर्षि भृगु काम्पलेक्स को पीपीपी मॉडल से निर्माण कराने पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं, प्लास्टिक से बायो डीजल बनाने वाले प्लांट, जिसका लैण्ड यूज गौशाला है, उसे डब्ल्यू2डब्ल्यू कम्पनी को दिया जाय।

Post Comments

Comments