बलिया जेल में इन दो बंदियों के पास मिला मोबाइल, मुकदमा दर्ज
Ballia News : जिला कारागार में तलाशी के दौरान दो बंदियों के पास मोबाइल व सिम मिले हैं। मामले में कारापाल की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने सुनील राजभर (निवासी पिपराखुर्द, थाना नरहीं, बलिया) व नरेंद्र उर्फ लाला राजभर (निवासी पावपट्टी खास, थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कारापाल राजेन्द्र सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को बैरक नंबर चार में निरुद्ध विचाराधीन बंदीगण की तलाशी के दौरान बंदी नरेंद्र व सुनील के बिस्तर की तलाशी लेने पर दो मोबाइल मिले है। बंदी सुनील न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार 24 सितंबर से कारागार बलिया में विचाराधीन बंदी के रुप में निरुद्ध है।
विचाराधीन बंदी नरेंद्र उर्फ लाला राजभर रसडा थाने के वाद में न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार तीन जुलाई से विचाराधीन बंदी के रुप में जिला कारागार बलिया में निरुद्ध है। तलाशी के दौरान उपकारापाल मुन्ना लाल वर्मा, मुख्य चीफ महेश चंद्र पाठक व बैरक प्रभारी रजत कुमार आदि उपस्थित थे। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि कारापाल की शिकायत पर दो बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments