DIOS से मिला माशिसं का प्रतिनिधिमंडल, 26 जनवरी तक वेतन भुगतान का आश्वासन : अरुण कुमार सिंह
Ballia News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) का प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर जनपद के अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में वार्ता की। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक से विनियमितीकरण की पत्रावली मांगी गई थी, जो 3 दिन के अंदर देनी थी। लेकिन अधिकांश विद्यालयों से अभी तक पत्रावली प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, जिन शिक्षकों का विनियमितीकरण हुआ है, वह भी अपना विनियमितिकरण आदेश जमा कर दें। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, वेतन भुगतान के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया है कि 26 जनवरी तक सभी शिक्षक-कर्मचारियों का वेतन भुगतान हो जायेगा।प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री रामविलास सिंह यादव, आनंद मोहन सिंह जयशंकर सिंह, घनश्याम सिंह, राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Comments