बलिया में 9 जुलाई को मानवता के नाम समर्पित होगा मदद संस्थान
Ballia News : जिस मदद संस्थान के गठन की बात पिछले एक सप्ताह से चल रही है, उसको अमलीजामा 9 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठक में पहनाया जाएगा। संस्था के विधिवत गठन के साथ ही उसके उद्देश्य तथा कार्यक्रमों आदि पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही इस संस्थान के प्रत्येक सदस्य के किसी दुर्घटना या मृत्यु पर उसके परिजनों को भी एकमुश्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
संस्था सदस्य की पुत्री की शादी पर मदद संस्थान द्वारा एक सम्मानित राशि उनके एकाउंट में भेजा जाएगा। इसके अलावा मानवता की सेवा के क्षेत्र में भी प्रत्येक महीने दो से 5 लोगों को चिन्हित कर उनकी विधिवत सेवा उपचार कराया जाएगा, यह संख्या घट बढ़ भी सकती है। इस संस्था का मूल उद्देश्य ही लोगों की सेवा और सहायता करना है। सभी के सहयोग से इस तरीके के कार्यक्रम और उद्देश्यों को लेकर धरातल पर उतर रही मदद संस्थान की पहली बैठक 9 जुलाई को होगी, जिसमें तमाम विन्दुओं पर चर्चा होगी।
Comments