जिन्दगी का जंग हार गया बलिया का एक और शिक्षामित्र, नहीं रहे अवधेश भैया
On
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय दीघार पर तैनात शिक्षा मित्र अवधेश कुमार सिंह दुनिया में नहीं रहे। सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां उनकी सांसों की डोर टूट गई। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। वहीं, घर-परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी व मासूम बच्चों के साथ ही पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मूलरूप से दीघार गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह काफी मेहनती व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी थे। बताया जा रहा है कि शिक्षामित्रों के हक की लड़ाई में भी वे सदैव साथ नजर आते थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस महंगाई के दौर में सरकार शिक्षामित्रों के लिए कुछ अच्छा करेगी। वे अन्य शिक्षामित्रों का भी हौंसला बढ़ाते थे, लेकिन अफसोस ! काल ने उन्हें असमय अपने क्रूर पंजों में दबोच लिया।
शिक्षामित्र साथी के निधन से मर्माहत उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा है कि अवधेश भैया का यूं चले जाना, हर शिक्षामित्र को जख्म देने वाला है। कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के प्रति तनिक भी गंभीर नहीं है। इस भीषण महंगाई में महज 10 हजार रुपये मानदेय पर शिक्षामित्र कैसे अपना परिवार चला रहे होंगे, कल्पना की जा सकती है। उन्होंने दिवंगत साथी अवधेश कुमार सिंह के परिजनों को उचित सहायता राशि देने की मांग सरकार से की है। शिक्षामित्र संघ के जिला मंत्री अमृत सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसेन, दीपनारायण मिश्र, प्रवीण सिंह इत्यादि शिक्षक व शिक्षामित्रों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments