बलिया में बारिश के साथ बरसी आकाशीय बिजली, युवक तथा पांच बंदरों की मौत ; दो महिलाए झुलसी
रसड़ा, Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी बरसी। अलग-अलग गिरी आकाशीय बिजली से जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो महिलाएं झुलस गयी। झुलसी दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है।
नरनी गांव निवासी रविकांत (28) पुत्र रामबचन शुक्रवार को अपने खेत में धान की रोपनी करवा रहा था। इसी बीच, आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से रविकांत गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उन्हें सीएचसी रसड़ा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, कैलीपाली गांव में सपा नेता बंधु गोंड के दरवाजे के समीप पीपल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर बैठे बंदरों का झुंड गंभीर रूप से झुलस गया। यहां पांच बंदरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर थी। ग्रामीणों ने सभी मृत बंदरों को गड्ढे खोदकर दफन कर दिया। बताया कि आकाशीय बिजली से मरे बंदरों की सूचना क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस को दी गई, लेकिन कोई नहीं आया।
वहीं, कुरेम गांव में खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली की जद में आने से उषा देवी (35) पत्नी जनार्दन व बसंती देवी (30) पत्नी संजय झुलस गई। दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया गया है, जहां दोनों की हालत में सुधार है।
Comments