सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम : ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
सिकंदरपुर, बलिया : खंड विकास अधिकारी नवानगर देवेंद्र प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक कार्यालय सभागार में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें 11 से 16 सितम्बर तक द्वितीय चरण में संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि पूरे ब्लॉक में टीकाकरण से वंचित और छुटे हुए 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हेड काउंट सर्वे के अनुसार माइक्रोप्लान बनाकर उन्हें टीकाकृत किया जाना है। जिसके लिए रणनीति तैयार की गई एवँ सभी सहयोगी विभाग को आवश्यक सहयोग हेतु खंड विकास अधिकारी द्वारा अपील किया गया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सिंह विशेन,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक पीयूष श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश श्रीवास्तव, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अरुण कुमार, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षक प्रियंका आदि उपस्थित रहे।
अतुल कुमार राय
Comments