जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हर्षोल्लास मनाया गया Independence Day
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलिया में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट उपप्राचार्य प्रभारी डॉ सुमित कुमार भास्कर ने ध्वजारोहण करते हुए किया। डा. सुमित कुमार भास्कर ने कहा कि आज हम आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस बीच में हमने बहुत सारे उतार और चढ़ाव देखे हैं।
हमारा प्राचीन इतिहास बड़ा ही स्वर्णिम रहा है, जब सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महान शासकों ने भारत की सीमा का विस्तार ईरान तक कर दिया था। आज हमें पुनः विश्व की महाशक्ति बनना है और अपने स्वर्णिम अतीत को दोहराना है। डायट प्रवक्ता एवं प्रशिक्षण प्रभारी रामयश योगी ने कहा देश को आजाद कराने में वीर सपूतों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां , भगत सिंह सुखदेव, राजगुरु प्रथम श्रेणी के नायक थे।
इन महापुरुषों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। सेवा के अवसर कम नहीं है । यह जरूरी नहीं है कि देश सेवा करने के लिए सभी लोग सीमाओं पर तैनात हो जाएं जिस नागरिक के पास जो भी दायित्व निर्धारित है उसी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करना भी देश सेवा ही है । यदि हम बलिदानी सपूतों के सपनों को साकार करना चाहते हैं तो देश के निर्माण में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर योगदान देना चाहिए। इस अवसर जानू राम जानू ,राम प्रकाश, संगीता यादव, शाइस्ता अंजूम. डा.अस्फाक, देवेन्द्र सिंह अनुराग यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया और वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Comments