In Photo : पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया में भव्यता से मना गणतंत्र दिवस, डायरेक्टर ने दिये यह संदेश
Ballia News : गणतंत्र दिवस भारत के इतिहास में एक महत्त्वपूर्ण दिवस है। यह वह दिवस है, जिस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। पिनैकल टेक्नो स्कूल में गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारम्भ स्कूल के डायरेक्टर गीतेश पांडे, प्रवीण पांडे तथा प्रिंसिपल प्रियंका पांडे ने ध्वजारोहण कर किया। साथ ही बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जो देश की समृद्ध विविधता को समेटे रहा।
पिनैकल टेक्नो स्कूल के डायरेक्टर गीतेश पांडे ने कहा कि यह पर्व हमारी एकता, सम्पन्नता और गौरव का प्रतीक है। हमें अपने देश की विकास-यात्रा का साथी बन उसे और भी समृध्द बनाना है। इन्ही शब्दों के साथ डायरेक्टर ने सभी से एक बेहतर राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
पिनैकल के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारे में है। यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य रखने की आजादी है। उन्होंने बच्चो को देश कल्याण में आर्थिक सशक्तिकरण और हमारे योगदान से भी अवगत कराया।इसके साथ ही बच्चों का मुंह मीठा कराया गया। एंकरिंग आंचल और आशुतोष ने किया। इस मौके पर अध्यापक गण कृष्ण मोहन सिंह, दीपक पांडे, सलोनी, मनीषा, अमित, अभिजीत और अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।
Comments