बलिया में मनबढ़ों ने युवक को लक्ष्य कर झोंका फायर, बाल बाल बचा राजा
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया (बालूपुर) गांव में पुरानी रंजिश में लगभग आधा दर्जन बाईकों से पहुंचे डेढ़ दर्जन मनबढ़ों ने एक युवक को लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। संयोग ही रहा कि गोली उसके पास से गुजर गई और युवक बाल-बाल बच गया। उधर गोली की गूंज और युवक के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को आता देख सभी युवक बाइक से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
हरदिया गांव स्थित एक मकान के समीप सोमवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे आधा दर्जन युवक बैठे हुए थे। जिनमें राजा सिंह नामक एक युवक भी शामिल था। इस दौरान बाइक पर सवार कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंच गए। किसी बात को लेकर उक्त युवक राजा सिंह विवाद करने लगे। विवाद थोड़ी देर में मारपीट में बदल गई। इस दौरान बाहर से आए युवकों में से एक ने राजा सिंह को लक्ष्य करके फायर झोंक दिया। संयोग से गोली राजा के बगल से निकल गई और वह बालबाल बच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली थी। राजा सिंह की तहरीर पर जांच की जा रही है।
अजीत कुमार पाठक
Comments