बलिया में 'सरिया' बना मौत का जरिया, झटके से चीरनिन्द्रा में सो गये परमहंस
सुखपुरा, बलिया : कस्बा सुखपुरा निवासी परमहंस राजभर (56) पुत्र बुधिराम राजभर की मौत मंगलवार को करंट की चपेट में आने से हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परमहंस की मौत से जूनियर हाई स्कूल सुखपुरा के समीप राजभर बस्ती में गहरा शोक है।
सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव निवासी विवेक कुमार चौबे के मकान पर प्रतिदिन की तरह मजदूरी करने के लिए परमहंस गये थे। मकान की छत ढ़लाई के लिए छड़ की कटाई हो रही थी। परमहंस छड़ को सीधा कर रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रहे 11 हजार की विद्युत लाइन तार से छड़ छू गया और परमहंस गिरकर बेहोश हो गये।
मौके पर मौजूद लोग व मकान मालिक इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर समाजसेवी व प्रधानाध्यापक उमेश सिंह, प्रधान अभिमन्यु चौहान के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
Comments