बलिया में शादी का झांसा देकर युवक ने तीन साथियों के साथ किया युवती से गलत काम
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में दुबहड़ पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 363, 366, 376 (डी) भादवि में चालान न्यायालय कर दिया।
थानाध्यक्ष दुबहड़ अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह मय हमराह आरक्षी धर्मेन्द्र यादव व आरक्षी हरदेव भारती ने मुखबिर की सूचना पर धारा 363, 366, 376 (डी) भादवि में विवेचना के क्रम में वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार वर्मा उर्फ शन्टू पुत्र स्व. शिवजी वर्मा (निवासी : गोनिया टोला थाना बैरिया, बलिया) को दुबहड़ थाना क्षेत्र के बुल्लापुर ढाला से गिरफ्तार कर लिया।
ये है पूरा मामला
मामला 10 नवम्बर 2023 का है। अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार वर्मा उर्फ शन्टू अपने तीन अन्य सयहोगियों के साथ वादी मुकदमा की पुत्री को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर दुबहड़ पुलिस धारा 363, 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी। दौरान विवेचना पुलिस द्वारा लगातार दबिश देकर अपहृता को सकुशल बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं, पीड़िता द्वारा न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के तहत दिये गये बयान व सुसंगत साक्ष्यों के संकलन से उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त सत्येन्द्र कुमार वर्मा उर्फ शन्टू का नाम प्रकाश में आया व धारा 376 (डी) आईपीसी की बढोत्तरी की गयी थी।
Comments