बलिया में भीषण सड़क हादसा : लेखपाल समेत दो की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग पर रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रेवती स्थित एक निजी स्कूल के पास दो बाइकों की टक्कर में लेखपाल समेत दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रेवती थाना क्षेत्र के शेरडीह (छेेेड़ी) निवासी शिवमंगल (55) बैरिया तहसील में बतौर लेखपाल थे। गुरुवार की शाम वे अपने साथी लेखपाल त्रिभुवन के साथ एक ही बाइक से जा रहे थे। रेवती कस्बा से सटे स्कूल के पास सामने से आ रहे श्रीनगर निवासी अमन (18) की बाइक से उनकी टक्कर हो गयी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी रेवती पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बलिया रेफर कर दिया। जिला अस्पतालले जाते समय शिवमंगल की रास्ते में ही मौत हो गयी। वहीं, बलिया से वाराणसी ले जाते समय अमन की सांसे थम गयी। त्रिभुवन का उपचार चल रहा है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments