बलिया : बारात में हर्ष फायरिंग की गोली से दो युवक घायल, एक नामजद
Ballia News : सहतवार थाना क्षेत्र के महादनपुर गांव में आई बरात में हर्ष फायरिंग की गोली से दो युवक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
महादनपुर गांव निवासी सतिराम के लड़की की बरात शनिवार की आई थी। बगल के गांव फिरोजपुर निवासी राकेश यादव व दीपक यादव बरात देखने आए थे। आरोप है कि द्वारपूजा के दौरान राकेश तमंचा से फायरिंग किया, लेकिन फायर मिस हो गया। राकेश तमंचे को ठीक कर रहा था तभी फायर हो गया। उस गोली से न सिर्फ राकेश, बल्कि दीपक यादव भी घायल हो गया। इससे मौके पर हड़कम्प मच गया। मामले में सहतवार थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि बरात देखने आए युवक ने हर्ष फायरिंग की, जिससे दो युवकों को गोली लगी है। दोनों का उपचार चल रहा है। वहीं, दीपक की मां की तहरीर पर राकेश के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments