बलिया में अटेवा का जागरूकता एवं सदस्यता अभियान का शानदार आगाज
Ballia News : जिला अस्पताल बलिया से अटेवा बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पांडेय के नेतृत्व में सदस्यता, सहयोग व जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया। बन्धु जी के नेतृत्व में Atewa/Nmops की पेंशन रथयात्रा का असर साफ तौर पर लोगों में दिखाई पड़ रहा है। सबके मन में उम्मीद और विश्वास बढ़ा है। सभी मान रहे है कि पुरानी पेंशन अटेवा ही दिलाएगा। पूरे जोशो खरोश के साथ डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट आदि कर्मियों ने अटेवा की सदस्यता सहर्ष ग्रहण की।
सदस्यता व सहयोग ग्रहण करने वालों में एलटी संघ के मंत्री आर बी यादव, एक्सरे संघ के मंत्री सुशील कुमार ओझा, चतुर्थ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, बाबू संवर्ग अधक्ष मुन्ना बाबू, वाहन चालक संघ के मंत्री वीरेंद्र कुमार, ईसीजी संघ के अध्यक्ष रितेश श्रीवास्तव, एलए संघ के राहुल पाठक, शैलेंद्र राय शंभू यादव आदि, स्टाफ नर्स में पुष्पा रावत, रेनू कुमारी आदि रहे। सभी कर्मचारियों को सदस्यता/सहयोग व आगामी कार्यक्रमों 1 से 9 अगस्त के बीच सांसद आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम और 1 अक्टूबर को दिल्ली चलो कार्यक्रम के बारे में बताते हुए चलने को प्रेरित किया गया। जिसमें मलय पांडेय जिला संगठन मंत्री अटेवा (जिलाध्यक्ष फार्मासिस्ट विभाग), हेमंत कुमार सिंह मंत्री राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, पंकज सिंह जिला मीडिया प्रभारी अटेवा और अशोक सिंह जिलामंत्री फार्मासिस्ट विभाग आदि अनेक साथियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Comments