बलिया के 2 लाख 5059 रसोई गैस कनेक्शधारकों के लिए खुशखबरी

बलिया के 2 लाख 5059  रसोई गैस कनेक्शधारकों के लिए खुशखबरी

Ballia News :  आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर प्रदान किये जाने की स्वीकृति शर्तों के अधीन दी है।

1- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना है।

2- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के ऐसे एसीटीसी लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक और आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होगे।

यह भी पढ़े Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...

3- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निर्गत होने वाले डीबीसी (लाभार्थी को दिये गये दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़े बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस

4- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा के उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।

5- इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके उपरान्त सब्सिडी की धनराशि उसके आधार प्रमाणित खाते में तेल वितरण कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी।

6-ऑयल कम्पनी द्वारा केन्द्रीय सब्सिडी तथा राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का अन्तरण लाभार्थियों
के खाते में पृथक-पृथक किया जायेगा।

7- इस योजना के अन्तर्गत एसीटीसी के लाभार्थियों जिनका आधार बैंक खाते से सत्यापित / प्रमाणित होकर लिंक है। सर्वप्रथम उन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाना है।

जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने जनपद में उज्जवला योजना के 2,05,059 लाभार्थियों से कहा है कि जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से सत्यापित न हो और बैंक खाता आधार लिंक न हो, ऐसे लाभार्थी सम्बन्धित गैस एजेन्सी एवं बैंक से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल अपना आधार बैंक जाकर सत्यापित करा लें। अपने आधार को अपने बैंक खाते से लिंक करा लें, जिससे उज्जवला योजना के निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ उन्हें आसानी से मिल सकें और वे इस योजना से लाभान्वित हो सकें। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे