बलिया में आज दो घंटे रहेंगे पूर्व सीएम Akhilesh Yadav
Ballia News : समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज (20 मई 2023) को बलिया आ रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री बालिया में दो घंटा रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 10.15 बजे गोरखपुर आयेंगे, जहां पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। फिर, दोपहर 12 बजे टाडा बड़हलगंज गोरखपुर से सड़क मार्ग से अपरान्ह 2.30 बजे जनपद बलिया में रसड़ा थाना क्षेत्र के अजीजपुर खड़सरा पहुचेंगे। बहां समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के स्व. पिता जी को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे।वहा से अपरान्ह 3 बजे प्रस्थान कर 4 बजे पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा पहुंचकर दिवंगत छात्र नेता हेमन्त यादव को श्रृद्धांजलि अर्पित कर परिवारीजनो से बात करेंगे, फिर 4.30 बजे प्रस्थान कर जायेंगे।
Comments