कुशवाहा सभा बलिया : निर्विरोध जिला प्रतिनिधि बने पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य, देखें अन्य निर्वाचितों का नाम
Ballia News : शोरगुल व हंगामे के बीच जिला कुशवाहा सभा का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया। जिला कुशवाहा बलिया के प्रांगण में सात पदों के लिए हुए चुनाव में रविवार की सुबह से ही स्वजातीय बन्धुओं की भीड़ उमड़ी रही। चुनाव अधिकारी रघुनाथ वर्मा की देख रेख में 11 बजे से चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।
हालांकि सर्व सम्मति से जिला प्रतिनिधि के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य, नगर अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष लालमोहर वर्मा, महामंत्री अजित कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा, नगर युवा अध्यक्ष प्रेम वर्मा व नगर युवा मंत्री विशाल कुमार वर्मा को चुना गया। नव निर्वाचित जिला प्रतिनिधि बड़ेलाल मौर्य ने कहा कि समाज के लोगो ने जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे जिला प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी हैं, उसे ईमानदारी के साथ समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान देने का काम करूंगा।
इस मौके पर श्रीभगवान वर्मा, पवन मौर्या, परमात्मानन्द कुशवाहा, चन्द्रमा वर्मा, डॉ अवध विहारी वर्मा, अजित वर्मा, विनोद वर्मा, प्रमोद वर्मा, बहादुर वर्मा, प्रधान रामप्रवेश वर्मा, भानु वर्मा, संजय मौर्या, रामेन्द्र वर्मा, लालसाहब, अनूप मौर्य, डॉ. अमर प्रताप वर्मा, मनोज वर्मा, बंटी वर्मा, कृष्णा वर्मा, अवनीश वर्मा, श्याम विहारी, उमाशंकर, विजय शंकर वर्मा आदि रहे।
Comments