Flood In Ballia : आशियानों को निवाला बना रही घाघरा की बेकाबू लहरे
बैरिया, बलिया : आपदा में अवसर के तालाश के कारण सुरेमनपुर दियराचंल के गोपालनगर टाड़ी पर कटान एक बार फिर तेज गति से शुरू हो गया है। सुरेश यादव, अनिल यादव व जितेन्द्र यादव का घर एक सप्ताह पहले ही सरयू नदी में विलीन हो गया था। इधर 24 घण्टे के भीतर कटान अचानक तेज होने से लालपति यादव व मैनेजर यादव का घर भी कटान में चला गया। गोपाल नगर टाड़ी पर जब कटान तेज होता हैं तो ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ जाती हैं।
सरयू की कटान ने दर्जनों परिवारों को सड़क पर ला दिया है। इनकी पीड़ा समझने वाला कोई नहीं है। दो वर्षों में एक एक कर तीस से चालीस परिवारों का घर सरयू की कटान में विलीन हो चुका है। कटान से बेघर हुआ परिवार कहा और कैसे रह रहा हैं ? कोई पूछने वाला नहीं है। इस साल जिनके घर कटान में चला गया हैं, वे गोपाल नगर बालू पर अपना डेरा डाल रहे है। कटान से बेघर हुए सुरेश यादव, भगवान यादव, श्रीराम यादव ने बताया कि हमारे परिवार में कुल 20 से 25 लोग है। माल मवेशी हैं। इन्हें लेकर किसी के यहां जाना ठीक नहीं लगा।
हम लोग गोपाल नगर टाड़ी पर पक्का घर बना लिए थे। कौन जानता था घर कटान में चला जायेगा। सुरेश यादव ने बताया कि उनके पास पांच एकड़ उपजाऊ कृषि योग्य खेत था। पहले खेत कटान में गया, फिर घर भी चला गया। हम पक्का मकान से मड़हे में आ गये। यहां कटान पीड़ितों ने जहां तहा समान रखकर फिलहाल बरसात से बचाव के लिए मड़हा डालने में लगे हैं। कटान से सब कुछ तहस नहस हो गया हैं।
कटान पीड़ितो का कहना है कि बाढ़ विभाग फ्लड फाइटिंग के मद से बम्बू क्रेट विधि से कटानरोधी कार्य एक महीने से कर रहा हैं, पर कटान तो लगातार हो रहा हैं। कटान रोधी कार्य के नाम पर लूट खसोट मची है। विभाग इस आपदा में नये नये अवसर की तालाश कर रहा है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments