बलिया में दो बाइकों की भीषण टक्कर, तीन युवक रेफर
बैरिया, बलिया : जयप्रभा सेतु पर सोमवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग रूप से घायल हो गए। ट्रक चालकों ने घायलों को टेम्पो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि तीसरे घायल का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है कि बाइक से रामसेवक सिंह (35), शिवाधार सिंह (40 निवासी गुलरबागा थाना मांझी जिला सारण बिहार सोमवार की शाम शिवनटोला आ रहे थे। वहीं, मांझी थाना क्षेत्र के ही चकिया गांव निवासी संदीप सिंह (22) अपने मौसेरे भाई दीपक सिंह (19) के साथ चांददियर से छपरा वापस लौट रहे थे। मांझी जयप्रभा सेतु से पहले दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। चारों घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां मामूली घायल संदीप सिंह का उपचार कर घर के लिए छोड़ दिया गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचे उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए जिला राजकीय अस्पताल छपरा ले गए।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments