बलिया में Traffic Rules पर जागरूकता को सड़क पर उतरी इनरव्हील क्लब की महिला सदस्य
Ballia News : यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के लिए इनरव्हील क्लब बलिया की महिला सदस्य सड़क पर उतर गयी। शहर के चितू पाण्डेय चौराहा के पास महिला सदस्यों ने ई रिक्शा पर रुट का स्टीकर चिपकाए तथा मोटर साइकिल चालक एवं अन्य वाहन चालकों से निवेदन करते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरुक की। बोली, नियम, कायदे, कानून आपकी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, जिसका पालन कर खुद के साथ परिवार को भी खुशहाल रखा जा सकता है। कब तक पुलिस या बुद्धिजीवी आपको सुझाव देते रहेंगे। खुद को अपनी और अपने परिवार की चिन्ता आपको करनी होगी। इसके लिये आपको सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात के नियमों का पालन करना होगा। नियम को बोझ समझकर अनदेखी करना घातक सिद्ध हो सकता हूं।
सड़क हादसे में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इसके लिये दूसरों को नहीं अपने आप को ही बदलकर जिम्मेदार नागरिक बनना होगा, ताकि आपका पूरा परिवार सुख, शांति से जी सकें। चालान के पैसों को बचाकर घर-गृहस्थी की जरूरत पूरी करे। गाड़ी को नियत और सधी गति में चलाने से आप भी सुरक्षित हैं और आपका वाहन भी। दोपहिया वाहनों पर ओवर लोडिंग और मोबाइल पर बात करना सड़क दुर्घटना को आमंत्रित करता है। वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने से दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु से बचा जा सकता है।
शराब पीकर वाहन न चलाये। चालक को स्वयं सावधानी से वाहन का उपयोग करना चाहिये। जरूरी है कि लंबी दूरी की सड़क यात्रा से बचा जाय। अत्यंत आवश्यक होने पर ही यह यात्रा की जाना चाहिये। प्राय: देखने में यह आता है कि नागरिक लंबी दूरी की यात्रा के समय ड्रायवर का सहारा लेते हैं और लंबे समय लगातार बिना रुके वाहन चलवाते हैं। ऐसे समय वाहन चालक को आराम देने की जरूरत है। कभी-कभी ओवर टेक करना भी मृत्यु का कारण बनता है। इससे बचने के लिये वाहन चालक को धैर्य रखना आवश्यक है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसी प्रकार ट्रेक्टर-ट्राली वालों के लिये अभियान चलाकर उनके ट्रालों के पीछे रेडियम लगाने की आवश्यकता है। इससे रात में विजिबिलिटी बनने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष कविता सिंह, नीलिमा सिंह, सरिता गुप्ता, ऊषा पाण्डेय, महेंद्र पाल कौर, जया सिंह, अल्पना सोनी, माया गुप्ता, अर्चना उपाध्याय, अमीता पाण्डेय आदि मौजूद रही। संचालन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार तिवारी ने किया।
Comments