चर्चित खाद्यान्न घोटाला : बलिया धमकी ईओडब्ल्यू टीम, कोटेदार गिरफ्तार
सिकंदरपुर, बलिया। करीब दो दशक पूर्व हुए खाद्यान्न घोटाले में पुलिस अधीक्षक (ईओडब्ल्यू वाराणसी) के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मंगलवार को वांछित कोटेदार को गिरफ्तार कर वाराणसी लेकर चली गई।
गौरतलब हो कि सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत साल 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया में श्रमिको को श्रम के बदले मिलने वाले खाद्यान्न और नकद में जमकर घोटाला किया गया था। अधिकारियों व कर्मचारियों ने कूट रचना और फर्जी रिकार्ड के दम पर करोड़ों का खाद्यान्न गटक लिया था। जिसकी बाद में जांच कराई तो जिले के कई नामचीन अधिकारी, कर्मचारी और कोटेदार संलिप्त पाए गए थे।
उक्त सिलसिले में मंगलवार को सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत चड़वा बरवा पहुंची टीम ने तत्कालीन कोटेदार रियाज अहमद पुत्र मो. सईद (निवासी : चड़वा-बरवा) को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई। इनके खिलाफ धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 218, 201, 120बी, 34 व 13 (2) भ्रनि अधि. के तहत मुकदमा 2006 में दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक (ईओडब्लू वाराणसी) डी. प्रदीप कुमार ने बताया कि खाद्यान्न घोटाले प्रकरण में शामिल दोषियों के विरूद्ध लगातार धर-पकड़ की करवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अरविन्द कुमार, उप निरीक्षक संजय सोनकर शामिल रहे।
अजीत कुमार पाठक
Comments