EW India School Rankings 2023-24 : पांचवीं बार सनबीम बलिया को मिला बेस्ट को-एड डे स्कूल अवॉर्ड

EW India School Rankings 2023-24 : पांचवीं बार सनबीम बलिया को मिला बेस्ट को-एड डे स्कूल अवॉर्ड

Sunbeam School Ballia : शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बहुत कम समय में इस विद्यालय ने कठोर परिश्रम, लगन एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत में अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुंचा दिया है। विद्यालय का उद्देश्य न केवल पठन-पाठन, अपितु अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना भी रहा है। इस वजह से शिक्षा जगत के कई पुरस्कार आज विद्यालय के नाम दर्ज हो चुके हैं। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 13 अक्टूबर को सनबीम स्कूल बलिया ने लगातार पांचवी बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एजुकेशन वर्ल्ड, इंडिया स्कूल रैंकिंग 2023-24 का बेस्ट को-एड डे स्कूल का पुरस्कार प्राप्त किया है।

बता दें प्रत्येक वर्ष दिल्ली में देश के समस्त विद्यालयों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का अवलोकन करते हुए एजुकेशन वर्ल्ड में विभिन्न वर्ग के मापदंडों के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। लगातार पांचवे वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो कोई भी कठिनाई आपको सफलता के उच्च शिखर पर पहुंचने से नहीं रोक सकती। विद्यालय परिवार ने सदैव ही हर परिस्थिति में स्वयं को संघर्ष की अग्नि में तपाकर कुंदन बनाया है। यह पुरस्कार विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तथा निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने एजुकेशन वर्ल्ड के सीईओ भाविन शाह द्वारा प्राप्त किया। इस अवसर पर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ दीपक मधोक व डायरेक्टर श्रीमती भारती मधोक उपस्थित रहें।

बेस्ट को-एड स्कूल चयनित होने से संपूर्ण विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय तथा सचिव अरूण कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को दिया। कहा कि एकजुट होकर पूरे लगन से कार्य करने का ही परिणाम है कि लगातार पांचवे वर्ष भी हमें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...

विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने पुरस्कार प्राप्ति पर स्वयं को गौरवान्वित बताते हुए कहा कि सनबीम स्कूल ने एजुकेशन वर्ल्ड में निर्धारित समस्त मापदंडों को पूरा किया है। इस पुरस्कार के लिए विद्यालय के शिक्षण कार्यों के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले प्रयासों का निरीक्षण किया जाता है। सनबीम स्कूल उनकी हर कसौटी पर खरा उतरा। डॉ सिंह ने बताया कि हमारा विद्यालय जिले का एकमात्र ऐसा प्राइवेट विद्यालय है, जहां विद्यार्थियों को एनसीसी की ट्रेनिंग भी दी जाती है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इनोवेटिव आइडिया पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एनसीएसई, इंस्पायर मानक अवार्ड, वीवीएम, माइंड वार, जेनिक ओलंपियाड, हिंदी ओलिंपियाड , हिंदुस्तान ओलंपियाड, आर्यभट्ट ओलंपियाड जैसे अनेकों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़े 12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम

श्री सिंह ने बताया कि विद्यालय की सफलता उसके विद्यार्थियों की सफलता पर निर्भर करती है। एक विद्यार्थी तभी सफल हो सकता है, जब उसे उचित एवं सही मार्गदर्शन मिलें। अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय अपने शिक्षकों को विविध पाठ्यक्रमों तथा शिक्षा क्षेत्र में विविध नए आयामों को लागू करने के लिए निरंतर प्रशिक्षित कर रहा, जिसका परिणाम विद्यार्थियों के प्रदर्शन में परिलक्षित है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक सदैव हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। शिक्षा, प्रतियोगिता, खेल, हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी शिक्षक स्वयं को सदैव ग्रूम करते रहते हैं। इससे समय की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षित किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी हम इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने