बलिया में शिक्षा जगत स्तब्ध : शिक्षामित्र के बाद प्रधानाध्यापक की मौत, चहुंओर शोक की लहर
On
Ballia News : बेसिक शिक्षा विभाग के लिए दुःख भरी खबर है। शिक्षा जगत शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में हुई शिक्षामित्र के निधन के गम में अभी डूबा ही था, तक तक नगरा क्षेत्र में एक प्रधानाध्यापक की धड़कन थम गयी। नगरा के प्राथमिक विद्यालय जहांगिरापुर पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात रामजीत राम की मौत शनिवार की देर शाम हृदयाघात से हो गयी। अचानक हुई इस घटना से जहां परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मच गया, वहीं शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया।
Also Read : नहीं रहे शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह, हार गये जिन्दगी की जंग ; दो दिन पहले ही पूछे थे कब आयेगा मानदेय
जहांगीरापुर निवासी रामजीत राम की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। मृदुल स्वभाव व मिलनसार प्रवृति के धनी रामजीत राम को शनिवार की देर शाम अचानक हार्ट अटैक (Heart attack) आया, जिसके तत्काल बाद परिजन उन्हें मऊ ले गये। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा जगत स्तब्ध रह गया। वहीं, परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
प्रधानाध्यापक रामजीत राम के असामयिक निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंत्री डॉ. राजेश राजेश पांडेय, उपाध्यक्ष अजय मिश्र, नगरा ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव, मंत्री ओमप्रकाश राम, मुकेश सिंह, अजय यादव, रमेश कुमार, एआरपी शैलेंद्र प्रताप यादव इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar teacher news basic education department ballia ballia news update Aaz Tak Ballia Education world shocked in Ballia After Shikshamitra Headmaster's death
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments