सर्वोत्तम सेवा के लिए बलिया में सम्मानित हुईं डॉ. एकिका सिंह
Ballia News : स्त्री एवं प्रसुति रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. एकिका सिंह (Dr. Ekika Singh) को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया। बलिया के टाउन हाल में जीवन प्रदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डॉ एकिका सिंह ने बताया कि प्रदेश के प्रथम और देश का तीसरा इंदिरा आईवीएफ की स्थापना 11 वर्ष पूर्व शारदा नारायण हास्पिटल में किया गया। एक दशक में थाईलैंड, यूएई, नेपाल सहित देश भर के 28 सौ से अधिक महिलाओं को मातृत्व का सुख प्राप्त हुआ है। अपनी सर्वोत्तम तकनीकी और विशेषज्ञ टीम के साथ बांझपन से ग्रसित महिलाओं के जीवन में उम्मीद और उजाला पैदा करने का प्रयास आईवीएफ टीम द्वारा किया जा रहा है। बलिया में भी जल्द ही आईवीएफ सेंटर की स्थापना की जा रही है, जिससे ग्राम्यांचल की महिलाओं को भी विश्वस्तरीय आईवीएफ सुविधा का लाभ प्रदान किया जा सकें।
महिलाओं को दिये अपने संदेश में डॉ सिंह ने कहा कि अपने को कमजोर समझने की भूल कभी न करें। जिस क्षेत्र में कार्य करने की संभावना हो उसका चयन कर पूरी एकाग्रता और समर्पण के साथ अपनी उर्जा को लगाएं। सफलता कदमों आ खड़ी होगी। इस दौरान पुरुषार्थ सिंह, गौरव सिंह, ए के पाठक आदि उपस्थित रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments