बलिया : बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों को डीएम ने दिये यह निर्देश, ARP और शिक्षा संकुल की बढ़ेगी जिम्मेदारी

बलिया : बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों को डीएम ने दिये यह निर्देश, ARP और शिक्षा संकुल की बढ़ेगी जिम्मेदारी

Ballia News : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन को लेकर काफी गंभीर है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता और मानक सरकारी मानक के अनुसार होने चाहिए। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिकायत संबंधित जो भी चिट्ठी आपके पास भेजी जाती है, उसकी सही से जांच नहीं करते हैं। कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना की कोई भी रिपोर्ट सही तरीके से पुट अप नहीं होती है।

डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल के अध्यापकों के माध्यम से बच्चों में साफ सफाई की आदत संबंधी जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारियों से पूछा कि आपके यहां कितने स्कूल हैं और आपने कितने स्कूलों का निरीक्षण किया। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान जो भी शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।

समीक्षा के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने के लिए डीएम ने विशेष जोर दिया। कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा एक टीम बनाकर अच्छे स्कूल बनाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। इसमें जो बढ़िया प्रदर्शन करेगा, उसको प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने खानापूर्ति की टेंडर प्रक्रिया अभी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कायाकल्प और निपुण योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने पाया कि 2250 प्राथमिक विद्यालय में से 1456 प्राथमिक विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण योजना के अंतर्गत लाना है।

यह भी पढ़े 21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

इस समय 160 के आसपास विद्यालय निपुण के अंतर्गत है। बेलहरी और दुबहर में इनकी संख्या जीरो है। कायाकल्प योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत निधि से बच्चों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो रही है। एआरपी और शिक्षा संकुल के माध्यम से ही इन योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया : परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ...
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली