बलिया में इन स्कूलों की जांच कर व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए अलग-अलग टीमें गठित
Ballia News : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को ठीक कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश के क्रम में विद्यालयवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है। जिले के सभी 16 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के लिए अलग-अलग टीम बनी है, जिसमें तीन-तीन अधिकारी शामिल है।
ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा द्वारा विद्यालयवार नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने से संबधित विद्यालय का तत्काल निरीक्षण कर विद्यालय की साफ-सफाई, रंगाई-पोताई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं को ठीक कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निरीक्षण आख्या संयुक्त रूप से अधोहस्ताक्षरी एवं जिलाधिकारी को प्रेषित करें।
Comments