खपड़िया बाबा आश्रम पर श्रद्धालु लगाने लगे जयकारा, सच्चाई जानकर आप भी हो जायेंगे बाग-बाग
बैरिया, बलिया : 14 वर्षो की कठिन साधना को चादर डाल पूरा होने का संकेत खपड़िया बाबा के कृपा पात्र संत शिरोमणि स्वामी हरिहरानन्द जी ने दिया। श्री खपड़िया बाबा आश्रम संकीर्तन नगर में रविवार को एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसे देख उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर्षित हो पूज्य स्वामी खपड़िया बाबा और श्री हरिहरानन्द नन्द जी के जय-जयकारे लगाने लगे।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों श्री खपड़िया बाबा के निर्वाण दिवस पर आश्रम में तेरह दिवसीय श्री रुद्रमहायज्ञ चल रहा है। रविवार की देर शाम संतश्रीरोमणि स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज अपने नियमित व्यवस्था के अनुरूप भक्तों को दर्शनार्थ कुटिया पर उपस्थित थे। उनके कृपापात्र स्वामी कार्ष्णि विभु चैतन्य जी उर्फ वीरेन्द्र बाबा, जो 14 वर्षो से सिर्फ एक लंगोटी ही धारण करने का संकल्प लिए कठिन साधना कर रहे थे। भक्तों के बारम्बार आग्रह करने पर भी वे गर्मी, जाड़ा व बरसात में कभी भी वस्त्र अथवा विछावन का प्रयोग नहीं करते थे।
उनका संकल्प था कि पूज्य स्वामी श्री हरिहरानन्द जी स्वयं ही उन्हें वस्त्र ओढ़ायेंगे तो वह वस्त्र धारण करेंगे। 14 वर्षो से तपस्यारत कार्ष्णि विभु चैतन्य जी उर्फ वीरेन्द्र बाबा को देख अक्सर भक्त गण भावुक व मर्माहत हो जाते थे। भक्तों के आग्रह पर स्वयं पूज्य स्वामी हरिहरानन्द जी महाराज ने विभु चैतन्य उर्फ वीरेन्द्र बाबा को चादर ओढ़ा कर उनकी साधना पूरा होने के संकेत दिये। इस अलौकिक क्षण पर भक्त भावुक व हर्षित होकर जयजयकार करने लगे।
गौरतलब है कि वर्षों पूर्व इसी तरह संत श्रीरोमणि स्वामी मुनिश्वरानंद जी खपड़िया बाबा ने भी स्वामी श्री हरिहरानन्द जी को चादर ओढ़ा कर अपना आशीर्वाद दिया था। इस अवसर पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, धर्मवीर उपाध्याय, आनन्द द्विवेदी, डॉ हरीश सिंह, अमर सिंह, जितेंद्र उपाध्याय तथा रामशंकर यादव सहित सैकडों भक्तजन उपस्थित रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments